पोड़ी पोड़ी चडके जाने में बड़ा प्यार है

पोड़ी पोड़ी चडके जाने में बड़ा प्यार है भगतो
हैलकोपटर एरोप्लेन सब बेकार है भगतो
पोड़ी पोड़ी चडके जाने में बड़ा प्यार है भगतो

गया जो भी द्वारे माँ के चढ़ के ये पोड़ीया
माता रानी देती उन्हें  लालो की जोड़ियाँ
इक इक पोड़ी ये जो चड़े माथा टेक के
होती खुश वैष्णो माँ प्यार उसका देख के
सालो साल बुलाती उसको माँ दरबार है भगतो
पोड़ी पोड़ी चडके जाने में बड़ा प्यार है भगतो

पोडियो पे पाँव नही जलते है धुप में
याहा खेले मैया रानी कंजको के रूप में
हर इक पोड़ी पे है मैया की निशानियाँ
हम ने सुनी है कई माँ की कहानियां
देखा भगतो ने याहा माँ को लाखो बार भगतो  
पोड़ी पोड़ी चडके जाने में बड़ा प्यार है भगतो

पोड़ीयो से जाने वाला पोड़ीयो से जाएगा
करे गा ना पालकी न घोडीयो जाएगा
होले होले धीरे धीरे सभी चड जाते है जय माँ जय माँ बोलके सब आगे बड जाते हिया
देखो देखो ये अनोखा चमत्कार एह भगतो
पोड़ी पोड़ी चडके जाने में बड़ा प्यार है भगतो
download bhajan lyrics (720 downloads)