मुझे दर्शन दो दो बार हुए

तन मन में रवानी आ गई जब माँ तेरे दीदार हुए
इक बार कहा जय माता दी मुझे दर्शन दो दो बार हुए
तन मन में रवानी आ गई जब माँ तेरे दीदार हुए

इक बार नही दो बार नही
सो बार ये मैने देखा
हाथो हाथ बदल देती है तू किस्मत का लेखा
दो तेरे नाम पे खर्च किये दो दिन में दो के चार हुए

हर साल मुझे दो बार बुलाया,
किया काम ओ मैया इक माँगा था दे दिया तूने दो दो लाल ओ मैया
इक बार दया मांगी तेरी उपकार तेरे दो बार हुए
तन मन में रवानी आ गई जब माँ तेरे दीदार हुए

इक चोंकी की ईशा थी माँ
दो जगराते करवाए
इक थी मन्नत तूने दो दो नोराते करवाए
इक सपना था दो आँखे थी दो दो सपने सकार हुए
तन मन में रवानी आ गई जब माँ तेरे दीदार हुए
download bhajan lyrics (718 downloads)