कितना सुन्दर द्वारा

कितना सुंदर द्वारा कितना है ये प्यारा,
कितना है ये प्यारा द्वारा सब का यही है सहारा,
माँ तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार,
कितना सुंदर द्वारा कितना है ये प्यारा,

तेरी नजर पड़े तो फूल खिले
जो करे किरपा तो प्यार मिले
भगतो को दर पे भुलाती है उन्हें अपने गले लगाती है
तेरी करुना मई है ममता तेरी भोली भाली सूरत
तू जगत से माँ है निराल
तू ही आंबे माँ काल जी चाहे माँ दर पे तेरे मैं अपना बनाऊ संसार
माँ तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार,

दुनिया में नही तुझ जैसा कोई,
हां तू ही है माँ सब से सही,
सब के तुम काज बनाती हो
सब के तुम गोद को भर्ती हो
तेरा प्यार हो सब पे बरसे
खाली न जाए दर से
जो भी मांगे वो पाए मिल जाए उसे तेरे दर से
तेरी लीला बड़ी अजब तेरा नाम जपु सो बार
माँ तूने बनाया है हम सब के लिए द्वार,
download bhajan lyrics (639 downloads)