दीवाना मुझे बनाया है श्याम तेरे नैनो ने

दीवाना मुझे बनाया है श्याम तेरे नैनो ने
श्याम तेरे नैनो ने घनश्याम तेरे नैनो ने
दीवाना मुझे बनाया है श्याम तेरे नैनो ने

ततिर्शी तिर्शी अदा दिखा के मेरी नजर से नजर मिला के
मेरे दिल का चैन चुराया है श्याम तेरे नैनो ने
दीवाना मुझे बनाया है श्याम तेरे नैनो ने

जब से देखे नैन तुम्हारे पागल हो गए नैन हमारे,
ये कैसा जाम पिलाया है श्याम तेरे नैनो ने
दीवाना मुझे बनाया है श्याम तेरे नैनो ने

दो नैनो में अटक गया दिल जीना हुआ अब मुश्किल
हे कैसा रोग लगाया है श्याम तेरे नैनो ने
श्याम तेरे नैनो ने
दीवाना मुझे बनाया है श्याम तेरे नैनो ने
श्रेणी
download bhajan lyrics (733 downloads)