मैया ने किया है ईमेल कल शाम

मैया ने किया है ईमेल कल शाम चलो चले सब मैया जी के धाम
जयकार लगा लो मैया जी के नाम चलो चले सब मैया जी के धाम

नवरातो में मैया फेरा लगायेगी  भगतो  के सोये हुए भाग जगाएगी
जो भी दरबार मैया जी के आ जाएगा उसके सफल सब काज वो कराएगी
मेल में लिखा है बस यही पैगाम
चलो चले सब मैया जी के धाम

रेहता सुहाग उन बेहनो का सलामत नवरातो में वर्त पूरण जो करती है
मैया की सेवा में लगे कोई न दाम
चलो चले सब मैया जी के धाम

रोगी को न निरोग करे कोडी को दे काया
बालक को बुधि दे निर्धन को माया
सुर नर मुनि सब आरती उतारे मैया सब तेरे चरण पखारे,
करलो पूजा मैया की सुबहो शाम
चलो चले सब मैया जी के धाम
download bhajan lyrics (688 downloads)