बेगा बेगा आओ मेरी माँ

मंदिर माहि पलक उगारे
थारे बाट निहारे यो बालक मैया थाणे ही पुकारे
बेगा बेगा आओ मेरी माँ

तारा जड़ी चुनरी मैं लाया मावडी
राच्डी सी मेहँदी मंगवाया मावडी,
चुन चुन कलियाँ गजरा मंगवाया मावडी,
देख हां मैं थारे ही सहारे
थारी बात निहारे
यो बालक मैया थाणे ही पुकारे
बेगा बेगा आओ मेरी माँ

छप्पन भोग से थाल है भरा
जीमो कालका माँ जिमावे टाबरा,
थारे दर्श के खातिर मन मेरो वन्वारा
सेवा मैया अर्ज गुजारे थारी बात निहारे
यो बालक मैया थाणे ही पुकारे  
बेगा बेगा आओ मेरी माँ

सुन भगता की माँ आई है,
खुशियाँ हजारो संग लाइ है
रूप मैया जी की मन भाई है
शिवम् तुम्हारी आरती उतारे
यो चरण पखारे यो खड़ो खड़ो मैया ने निहारे
अमरसर से आई मेरी माँ
कालजो लगाई मेरी माँ  
download bhajan lyrics (718 downloads)