माँ आये विधाई के पल तुझबिन आ जायेगा कल

माँ आये विधाई के पल तुझबिन आ जायेगा कल
रोये याहा तेरी सन्तान,
वाहा भीगे तेरा आँचल
माँ आये विधाई के पल तुझबिन आ जायेगा कल

नो दिन संग हमारे रही माँखुशियों से घर को सजाया
हम को इतना प्यार दिया फिर छोड़ के हम को रुलाया,
जैसे जैसे दूर चली तू मन में मचे इक हलचल
माँ आये विधाई के पल तुझबिन आ जायेगा कल

कलश दिया ये फूल खुप सा आंसू संग बहाते है
सजे धजेदर बार ओ मैया सुना पन सेह जाते है,
भक्त सबी और सेवक तेरे रोयेंगे हर पल
माँ आये विधाई के पल तुझबिन आ जायेगा कल
download bhajan lyrics (661 downloads)