चलो माँ का करे शिंगार नवराते आये है

चलो माँ का करे शिंगार नवराते आये है,
चलो माँ के नवराते आये है,
चलो माँ का करे दीदार नवराते आये है,

लाल चुनरियाँ माँ को चड़ाये
चलो माँ को चडाये
गल पहनाओ मोतियन हार नवराते आये है,

सिर पे पा के मुकट सजाये,
चलो मुकट सजाये सिर मुकट सजाये,
जिस में जड़े है रतन अपार नवराते आये है,

हाथो में चलो मेहँदी लगा दे,
केशव शर्मा मेहँदी लगा दे
करे कुरमी अमन दीदार नवराते आये है,

download bhajan lyrics (761 downloads)