मीरा सी भगती

पाना है तुझको कान्हा ध्यान मई शक्ति दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,

स्वास स्वास में नाम जपु तेरा गिरधर
मुझमे मीरा की भगती का ये देदो असर
मेरी दिन चरेया के नियम में वैसी श्ख्ती दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,

मैंने समय गवाया व्यर्थ दुनिया दारी में
अब समजा तू मेरा ध्यान लगा तयारी में
मैं भी भजनों से तुझको रिजाऊ
बस इतनी अवधि दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,

मेरे मन में मीरा भाई जैसे वैचार दे मेरी लेख लिगायन को तू निखार दे
संजीव कोहली को भी अविव्यक्ति दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (680 downloads)