माँ तो है माँ माँ तो है माँ

माँ तो है माँ माँ तो है माँ
माँ जैसी दुनिया में है कोई कहा
ओ माँ ओ माँ
माँ तो है माँ माँ तो है माँ

माँ तू ही मंदिर माँ तू ही पूजा पूजा का वरदान माँ,
ये लोक तू परलोक तू है तुझमे है दोनों जहां
माँ तू भगवान का दूसरा रूप है तेरी सूरत में परमात्मा
माँ तो है माँ माँ तो है माँ

माँ तेरी ममता गंगा की धारा है स्वर्ग साया तेरा
जो प्यार तूने हम को दिया है क्या देगा कोई दूसरा,
माँ तेरा मोल तो है उसकी को पता
नही जिसकी कोई माँ याहा
माँ तो है माँ माँ तो है माँ

टुटा जो तेरी आँखों का तारा टूटे जो सपने तेरे
हर दर्द तेरा हम बाँट लेंगे पोंछेगे अनसु तेरे
तू अकेली नही बेसहारा नही अब सहारा तेरा हम है माँ
माँ तो है माँ माँ तो है माँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (677 downloads)