घर में आओ लक्ष्मी माता

घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा
दीवाली का त्यौहार आया हम ने घर को दीपो से सजाया,
माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना
सब के घर में चरण धर जाना
घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

दीवाली का त्यौहार आया हम ने घर को दीपो से सजाया,
माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना
सब के घर में चरण धर जाना
घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

धन की देवी सब को दोलत देती दीवाली का उपहार देती ,
खुशिया देती उमंगे देती सुखा का संसार देती
माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना
सब के घर में चरण धर जाना
घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

कमला सन माँ सब पे ममता लुटाती देवा गनपति है मंगल मूर्ति,
लक्ष्मी माँ भंडार है भर्ती देवा है कामना पुरती,
माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना
सब के घर में चरण धर जाना
घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा
download bhajan lyrics (681 downloads)