गणपति प्यारा है

हो गणपति प्यारा है गणपति प्यारा है
हो गणपति न्यारा है गणपति न्यारा है,

शिव शंकर और पारवती का देखो राज दुलारा है,
हो गणपति प्यारा है गणपति प्यारा है
हो गणपति न्यारा है गणपति न्यारा है,

गणपति जग के पालनहारे तुम को शीश जुकाए,
गणपति जी है सब के सहारे तुम को सुमन झुलाए,
सुख करता बन कर के देवा खुशियों को बरसाए,
दुःख करता बन कर के देवा सब के कष्ट मिटाए,
बलिहारी जाऊ गणपति को सुख संसार हमारा है,
हो गणपति प्यारा है गणपति प्यारा है
हो गणपति न्यारा है गणपति न्यारा है,

पेहली पूजा गणपति जी की सारी दुनिया करती,
मोदक दूध चडा कर भगती आरती दुनिया करती,
करके के सवारी मुसे की देखो गणपति जी मुस्काये,
खुल जाता तकदीर का ताला जो गणपति गुण गाता है,
हो गणपति प्यारा है गणपति प्यारा है
हो गणपति न्यारा है गणपति न्यारा है,

वकर तुंड है महाकाय्हेतु विधन हरता कहलाये,
रिधि सीधी नव निधि दाता गणपति जी कहलाये,
ऋषि मुनि और योगी देखो गुण देवा के गाये,
बिटियाँ प्रियंका गा कर केहती मेरा गणपति प्यारा है,
हो गणपति प्यारा है गणपति प्यारा है
हो गणपति न्यारा है गणपति न्यारा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (712 downloads)