सारे मोदक और लड्डू बिखेर गयो रे

सारे मोदक और लड्डू बिखेर गयो रे
========================
सारे, मोदक, और लड्डू,
बिखेर गयो रे, बिखेर गयो रे,
गौरा, तेरा लाला, किधर गयो रे x॥ -॥

पीला, पिताम्बर लाई, दूर्वा, की माला लाई ॥
मूषक, सवारी, निकल गयो रे, निकल गयो रे,
गौरा, तेरा लाला, किधर गयो रे x॥
सारे, मोदक, और लड्डू...

माथे, का मुकुट लाई, लाल, सिन्दूर लाई ॥
गणो, के बींच में, छुप गयो रे, छुप गयो रे,
गौरा, तेरा लाला, किधर गयो रे x॥
सारे, मोदक, और लड्डू...

शंकर, को पूछ आई, नन्दी, को पूछ आई ॥
कार्तिक, के संग, निकल गयो रे, निकल गयो रे,
गौरा, तेरा लाला, किधर गयो रे x॥
सारे, मोदक, और लड्डू...

हाथों, का कंगना लाई, पैरों, की पायल लाई ॥
मईया के, आंचल में, छिप गयो रे, छिप गयो रे,
गौरा, तेरा लाला, किधर गयो रे x॥
सारे, मोदक, और लड्डू...

रिद्धि, को पुछ आई, सिद्धि, को पुछ आई ॥
कष्टों, को हरने, निकल गयो रे, निकल गयो रे,
भक्तो, को दर्शन, देने गयो रे x॥
भक्तो, को दर्शन, देने गयो रे x॥
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (264 downloads)