सांचा है प्यार तेरा सांचा है द्बार माँ

सांचा है प्यार तेरा सांचा है द्बार माँ
भगतो को मिल रहा है तेरा दुलार माँ
सांचा है प्यार तेरा सांचा है द्बार माँ
जय जय लक्ष्मी माँ जय जय दुर्गे माँ

जिस ने अपने घर में निष् दिन तेरी ज्योत जगाई
उस परिवार पे बरसे तेरी दया सदा महामाई
जीत हो तेरे भगतो की दुःख हार जाते है माँ
सांचा है प्यार तेरा सांचा है द्बार माँ

कौन मिटाए मैया उसको जिस के संग तेरी शक्ति है
ध्यान लगाये जो तेरा तू उसका ध्यान माँ रखती है
तेरे बचो की रखवाली करे तेरी तलवार माँ
सांचा है प्यार तेरा सांचा है द्बार माँ
download bhajan lyrics (623 downloads)