गजानन्द प्रभु तुझको आना पड़ेगा

गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा,


तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तुझे आके भोग लगाना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा,

तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
दर्शन तुम्हे अब दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।


प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो,
करम उसपे तुझको दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।


गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (823 downloads)