गली.गली में देखो कैसा आँनद छाया है.2
गणेश ऊत्सव आया है
गणेश ऊत्सव आया है
गण्पती बप्पा मोरीया
मँगल मुँरती मोरीया
1.बप्पा के भगतो ने मील कंर बप्पा को बुलाया है
सुँदर.सुँदर फुलो से बप्पा को सँजाया है
गणेश जी का सुँदर रूप जो सब के मन को भाया है
गणेश ऊत्सव आया है
गणेश ऊत्सव आया है
गणपती बप्पा मोरीया
मँगल मुँरती मोरीया
2.शिव गोरा के लाँडले सब तेरे दीवाने हो गऐ
जब से आऐ गण्पती बप्पा सब मस्ताने हो गऐ
सब भगतो ने मील कंर आज मोदक भोग लँगाया है
गणेश ऊत्सव आया है
गणेश ऊत्सव आया है
3.गणेश ऊत्सव आते है घर.घर खुँशीया लाते है
गणपती बप्पा मोरीया सब जै.जै काँर बुलाते है
रवि कँचन ने बप्पा का दील से भजन ये गाया है
गणेश ऊत्सव आया है
गणेश ऊत्सव आया है
गली.गली में देखो कैसा आँनद छाया है