धन गौरी लाल गणेश पधारो म्हारा कीर्तन में

धन गौरी लाल गणेश पधारो म्हारा कीर्तन में,

आप भी आओ देवा रिद्धि सिद्धि लाओ,
और काटो सभी क्लेश पधारो म्हारा कीर्तन में,
धन गोरी लाल गणेश ........

इंद्राणी को लाओ देवा ब्रह्माणी को लाओ,
संग में माता लक्ष्मी को लाओ,
लाओ ब्रह्मा विष्णु महेश पधारो म्हारा कीर्तन में,
धन गोरी लाल गणेश.......

दीनन की लाज रखो शंभू सुतवारी,
कामना को पूरा करो जग बलिहारी,
यही विनती करू हमेश पधारो म्हारा कीर्तन में,
धन गोरी लाल गणेश.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (721 downloads)