भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा सावन में,
सारे नाचा गावा सावन में,
भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा सावन में,
हम नील कंठ पे जावा गे भोले का दर्शन पावा गे,
भोले का दर्शन पा कर के हम सोये भाग जगावा गे,
भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा सावन में,
भोले के गूंजे जैकारे मस्ती में नाचा गे सारे,
बारिश की पड़े फुहारा रे भोले ने भी साथ नचावा गे,
भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा सावन में,
हरिदवार में गंगा पावन है हम उसमे डुबकी लगावा गे,
गंगा मैया के दर्शन कर भोले की कावड़ उठवा गे,
भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा सावन में,
भोले की कावड़ ने उठा के शिवलिंग में जल चढ़वा गे,
जंगनी संग पावहा बिन्नी भी भोले ने भजन सुनावा गे,
भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा सावन में,