अंतिम इच्छा

न बंगला मांगू न कार फरारी घाटे का सौदा हे ये दुनिया दारी
न रोको मुझको बाबा के दर जाने दो
मेरी ये अंतिम इच्छा पूरी अब हो जाने दो
मुझे महाकाल के चरणों में लिपट जाने दो
मुझे उज्जैन में मर जाने दो ......

जब बाबा बम बम नाथ मुझे ले जाए अपने साथ
बनकर के राख मसान की पहुंचूं महाकाल के पास
मेरा जलन्म मरण सब आज संवर जाने दो
मुझे उज्जैन में ........

मेरी अर्जी सुनो महाकाल बाबा में हूं तेरा लाल
बाबा भूत नाथ अविनाशी कैलाशी तुम महाकाल
झूठी माया  में  लिपटी काया संवर जाने दो
मुझे उज्जैन में मर जाने दो ........

न दुनिया साथ निभाएगी न मरघट से आगे जाएगी
ये धन दौलत शोहरत इज्जत सब यहीं धरि रह जाएगी
अब प्राण पखेरू अलबेला तर जाने दो
मुझे उज्जैन में मर जाने दो .........

गायक लेखक Jaikumar Albela  9340726332.

श्रेणी