मेरा इक तू सहारा बाला जी

तेरी बेटी तने पुकार रही इब आके हिमत हार गई,
मेरा इक तू सहारा बाला जी सुन लो अंजनी के लाला जी

मेरा सारा दुखी परिवार सुनो बाबा इस दुखियां की पुकार सुनो
इलाज करो म्हारा बाला जी मेरा इक तू सहारा बालाजी
सुन लो अंजनी के लाला जी

जय जय जय हनुमान मेरे तू बिगडे बना जा काम मेरे,
झूठा जग सारा बाला जी मेरा इक तू सहारा बालाजी
सुन लो अंजनी के लाला जी

तेरी रो रो के प्रियंका मर कर गई रे
तेरे हवाले जिन्दगी कर गई रे उतम अपनों का मारा जी
मेरा इक तू सहारा बालाजी
सुन लो अंजनी के लाला जी
download bhajan lyrics (650 downloads)