मैं तेरी हो गई श्याम शोर है गली गली

मैं तेरी हो गई श्याम शोर है गली गली,
गली गली रे गली गली
मैं तो हो गई रे बदनाम शोर है गली गली
मैं तेरी हो गई श्याम शोर है गली गली,

तुम से प्रेम हुआ है जब से छोड़ दिया है हर आंगन तब से,
मेरी हो गई नींद हराम शोर है गली गली

लुट गई तेरे प्यार में कान्हा जग सारा लागे बेगाना
बेदर्दी घनश्याम शोर है गली गली

सोवत जागात तू ही तू है आगे तू और पीछे तू है,
है निष् दिन आठो याम शोर है गली गली

जाऊ कहा अब कोई न मेरा मैं तेरी और तू है मेरा
ना दुनिया से कोई काम शोर है गली गली
श्रेणी
download bhajan lyrics (639 downloads)