सुबहो शाम पुकारू मेरे हनुमत का नाम

सुबहो शाम पुकारू मेरे हनुमत का नाम
सुबह शाम पुकारो मेरे हनुमत का नाम
रोज करो चरणों में बाबा को परनाम

दुनिया में एक सचा हनुमत तेरा नाम
बजरंग बाला ज्प्लो तुम्हे दुनिया से क्या काम,

कौन जाने हनुमान जी कब कहा जाए
बाबा जी आये सारे दुःख हर ले जाए,
बाला तेरी किरपा की रखते ख्याल
रोज करो चरणों में बाबा को परनाम

कौन जाने ये जीवन कैसे ढल जाये
क्यों न दो पल बाबा के चरणों में बिताए,
रोज करो मन में बाबा का ध्यान
बजरंग बाला ज्प्लो तुम्हे दुनिया से क्या काम,

download bhajan lyrics (709 downloads)