आज हनुमान जयंती है

आज हनुमान जयंती है,
मारे ख़ुशी के मन मंदिर में भजति घंटी है,
आज हनुमान जयंती है,

पवन सूत वीर हनुमाना कोई न तेरे समाना,
तेरी शक्ति के आगे झुकता है सारा जमाना,
लेके संजीवन आये प्राण लक्ष्मण के बचाये,
सिया राम हिरदये वसा के राम भक्त तुम कहलाये,
भुत प्रेत को पल में भगाये तू बजरंगी है,
आज हनुमान जयंती है,

तुझको दिन मंगल भाये भगत तुझे लड्डू चढ़ाये,
करे जो तेरी पूजा भव से तू पार लगाए,
हम भी आये तेरे दर पे मेरे तू संकट हर दे,
खाली झोली भगतो को महावीर आज तू भर दे,
तेरी किरपा से ये धरती सारी महंती है,
आज हनुमान जयंती है,

download bhajan lyrics (836 downloads)