लेके खड़ताल जपे राम जी की माला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
राम जी का लाडला माँ सीता का दुलारा है,
काम भक्तो का पल भर में सवारा है,
सुनता है सब की सभी का रखवाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
भूत हो जा प्रीत हो सभी का ये काल है,
राहु केतु शनि की भी चलती नहीं चाल है,
वैरो से वैर करे झूठे का मुँह काला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
कहे बलजीत करलो पूजा हनुमान की,
बड़ी महिमा है कलयुग के भगवान की,
संकट बड़े से बड़ा चुटकी में टाला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,