मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा

देख मेरा परशाद कान्हा खा के लाया देसी घी का चूरमा बना के
मेरा बापू लडेगा मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा

खाई तने माखन की मटकी बथेरी
देसी खाना खावेगा ईशा से मेरी
तेरी बंसी की धुनया बजा के घी लाना पड़ेगा
मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा

घरदेया ने भेजा से बड़ा समजा के मानुगा कान्हा तने चूरमा खवा के,
बैठा चरना में ध्यान लगा के तने आना पड़ेगा
मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा

तने तेरा कहे से तेरा भगत पुराना
राजू पंजाबी ने तेरा है गुण गाना
भगता के घर अज कान्हा तने आना पड़ेगा
मेरी माँ ने बनाया कान्हा चूरमा तने खाना पड़ेगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (781 downloads)