मुझे मैया के दरबार में ठिकाना मिल गया

मुझे मैया के दरवार में ठिकाना मिल गया,
मुझे ठिकाना मिल गया कही भी लागे न जिया,

जो भी तेरे, शरण मे आये।खाली नही वो लौट के जाए ,
मैं भी आया,सोच कर,चरणों मे पड़ा हूँ,
मुझको भी तेरे दर पे आज आना हो गया,

शक्ति तेरी क्या सब जग जानी,
दुखड़ा सुनो हे अम्बे भवानी,
भटक रहा मैं डर बदर,मीले न ठिकाना,
तेरे दर पे मुझे आना एक जमाना हो गया,

सुख में तुझे  कोई याद न करता,
दुख आये तो तेरे शरण मे पड़ता,
ये दुख भी हो,जीवन मे जो तेरी याद आये,
ये दुख तो जीवन का बस एक बहाना हो गया,

download bhajan lyrics (616 downloads)