सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी

सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी
करना मुझे भी भवपार मुरारी
करे अर्जी को लीजियो सवीकार मुरारी
सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी

गणिका गीद अजामिल तारे
कीजियो मेरा भी उधार मुरारी
सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी

बीच भवर अटकी पड़ी नईया
मांगे सहारा लाचार मुरारी
सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी

स्वामी शरण में अपनी रखियो
कीजियो कभी न बिसार मुरारी
सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी

राम कुमार है तेरा पुजारी,
रघुवंशी काकरदो वेडा पार मुरारी
सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी

श्रेणी
download bhajan lyrics (697 downloads)