जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर

जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर
हर सांस अपनी करदी बस उसके नाम पर,
जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर

क्या खोया क्या पाया क्या संजोये अपने पास ,
मन ये प्रभु का हो गया बस यही है एहसास
मंगल ही मंगल है अब तो अपने मुकाम पर,
जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर

मैं परिंदा नील गगगन का प्रभु ही मेरा है ठिकाना,
सुख देना मेरा धर्म है प्रभु से मैंने है जाना,
चला है यही कारवा जीवन के आया मकन,
जीवन बदल गया प्रभु का दामन थाम कर
download bhajan lyrics (594 downloads)