सागर सै भी गहरा

सागर से भी गेहरा बन्दे गुरु देव का प्यार है,
देख लगा कर गोटा इसमें तेरा बेडा पार है ,

भाव सागार में एक दिन तेरी जीवन नैया धोलेगी,
खेते खेते एक दिन तो पतवार भी तेरी धोलेगी,
जाये गा उस पार तू कैसे चारो तरफ अंधकार है,
सागर से भी गेहरा बन्दे गुरु देव का प्यार है,

सोपत नैया गुरु देव को वोही पार लगये गे,
पैर पकड़ ले गुरु देव के सोया भाग जगाये गे,
पापी से पापी हो चाहे करते नही इंकार है ,
सागर से भी गेहरा बन्दे गुरु देव का प्यार है,

संत समागम हरी कथा भी गुरु किरपा से पाओ गे ,
घर आयेगे नारायण जब उनका ध्यान लगाओ गये,
बिना सतगुरु के बंदे तेरा ये जीना ही बेकार है,
सागर से भी गेहरा बन्दे गुरु देव का प्यार है,


download bhajan lyrics (1181 downloads)