श्याम की याद

श्याम दीवानों ने श्याम की याद में
एसी महफ़िल सजाई मजा आ गया ,
दिल मचलने लगा दिल उछलने लगा
एसी मस्ती है छाई मजा आ गया
श्याम दीवानों ने......

श्याम आयेगे सब को ही था इन्तजार
श्याम आये  तो होने लगी जय जय कार
इतर उड़ने लगा चवर डुलने लगा
एसी मस्ती है छाई मजा आ गया

मीठे भजनों की बरसात होने गी
आँखों आँखों में ही बात होने लगी
सब नाचन लगे सब झूमन लगे
एसी मस्ती है छाई मजा आ गया

प्रेम सोनी का बाबा निभाता सदा दास चोखानी इनको रिजाता सदा
श्याम दिल दार यारो का यार है
एसी मस्ती है छाई मजा आ गया
श्रेणी
download bhajan lyrics (630 downloads)