तुलसी माँ तुलसी माँ...
जग में छाई तेरी महिमा
पूजन करूँ वंदन करूँ माँ
घर घर तुम्हें हम बसाएँगे
मिट्टी से रंग दिए हाथ अपने
तुलसी के पौधे लगाएँगे
संस्कृति की हो शान भारत की पहचान
तुलसी माँ ...
हरिनाम की हरियाली छाई उत्सव ये पावन आया
देवों ने ऋषियों ने किया तुम्हारा गुणगान माँ
विष्णुप्रिया कहलाए जग में माधुर्य फैलाए
हो तुम प्राचीन इतिहास औषध में तुम खास
तुलसी माँ....