तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ

नजरो से ऐसा कोई जाम पिला दे,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ ,
तेरे प्यार में डूबा रहू कन्हियाँ,

हो आज नज़रो से ऐसा कोई जाम पिला दे,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ...

हो आज नजरो से ऐसा कोई जाम पिला दे,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ,

आँखों में ऐसी रंगत भर्डे,
ये बिगड़ा मन भी सुंदर करदे,
फिर चारो तरफ ऐसा जलवा दिखादे,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ ...

मोह माया ममता अब चले नही अब,
है पाप अनेको बड़े नही अब ,
हो आके पाप मिटा के दिल में भक्ति जगदे,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ .....

हो आज नज़रो से ऐसा कोई जाम पिला दे,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ

एक अर्ज हमारी सुनोकन्हियाँ,
हम गम के मारे तुम बंसी बजैया,
हो आके बंसी बजाके,
मेरी सुध बिसरादे कन्हियाँ,
तेरी याद में डूबा रहू कन्हियाँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (843 downloads)