गुरुदेव कृपा बरसादे

गुरु ऐसी कृपा बरसा दे,
गुरुदेव कृपा बरसा दे,

मैं भिखारी तेरे दर्शनो का तू
दर्शण करा दे
गुरु देव ........

बिन तुम्हारी मेंहर ऐ गुरुवर,
कैसे सवेरे गी ये जिंदगानी तू ही समजादे
गुरुदेव.....

धन दौलत की किसको तमन्ना
है दीवाने तेरे इन चरणों मे थोड़ी जगह दे दे
गुरुदेव.....

मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी गुरु मुझको तेरी
प्रेम गंगा में डुबकी लगा दे
गुरुदेव...

जिन्दगी बिन गुरु के अधूरी तुमको पालू अगर
मेरा जीवन सफल हो जाये
गुरुदेव......


अशोक कुमार जांगिड़
सवाई माधोपुर राजस्थान
म.9828123517
download bhajan lyrics (612 downloads)