मन्ने भोली नबज दिखाये दे

मन्ने भोली नबज दिखाये दे
कहा दर्द से तेरे बताये दे,

है दर्द कमर में या पसली में
सब साच बताये दे असली में
होल से मन समझाए दे,

मन्ने भोली नबज दिखाये दे
कहा दर्द से तेरे बताये दे,

आयी मोच तेरे पांवो
थड़कन हो रही पाँव में
क्या दूखे क्या दूखे तेरा दिखाए दे,

मैंने भोली नबज दिखाये दे
कहा दर्द से तेरे बताये दे.

भोली कौन गाँव से तू आयी से
कौन संगी कौन सहाई से
मेरे जोड़ी संग बनाये ले
कहा दर्द से तेरे बताये दे,

मैंने भोली नबज दिखाये दे
कहा दर्द से तेरे बताये दे,

आरी देख हर कोई नाच रहा
लक्खा का गाना री बाज रहा
रघुवंशी ठुमका लगाए ले
कहा दर्द से तेरे बताये दे,

मन्ने भोली नबज दिखाये दे
कहा दर्द से तेरे बताये दे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (534 downloads)