मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी

मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी

हाथ है खाली पड़ा सवाली द्वार तेरे है,
इस निर्धन की लाज हो बाबा हाथ तेरे है
अब तेरे हाथ है जीत और मेरी हार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी

बन के नोकर तेरा तेरी टेल बजाऊ गा,
तेरी सेवा में जीवन बाबा मैं बिताऊ गा,
अब थाम लो मेरी नैया की पतवार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी

बिट्टू सरोहा की तू ही तकदीर बाला जी
देख ले चाहे दिल मेरे ने चीर बालाजी
करो राज मेहर के सब दोष सवीकार बाला जी
अब तेरे भरोसे है मेरा परिवार बाला जी,
मैं तेरे प्यार में भूल गया संसार बाला जी
download bhajan lyrics (639 downloads)