मेरी मैया शेरावाली है मैं गुण मैया के गाऊगी
मेरी मैया बड़ी ही दयालु है मैं फुले नही समाऊगी
मेरी मैया के दर जो जाता वो भव से पार हो जाता है,
झोली भर भर खुशिया पाता है मैया को चुनर उडाऊ गी
मेरी मैया शेरावाली है मैं गुण मैया के गाऊगी
माँ सुनी गोद है भर कर के देखो चमत्कार दिख लाती है,
मेरी आंबे जगदम्बे मैया हलवा का भोग लगाओ गी
मेरी मैया शेरावाली है मैं गुण मैया के गाऊगी