श्याम की तस्वीर

( तर्ज - पिया तोसे नैना लागे रे .... )

श्याम की तस्वीर हाथो मे, मेरे हाथो मे, ले,
बात कह दी, आंखो आंखो मे,

रात को इक बार मेरे सपनो मे तु आ रे,
पास बैठा मुझको, कर ना दुर से इशारे,
करनी तुझसे बाते है हजार,
समझकर मेरे दिल की हालत, करना रहमत, करना रहमत
श्याम की तस्वीर......

सपना जो बुना, रह गया सुना, 'बिट्टु' तोरा ढुंढे संग रे,
आ जा अटारी, भर पिचकारी, रंग मोहे तोरा रंग रे,
तन बदन मोरा नाचे झर झर, तोसे मिलन कर, तोसे मिलन कर,
श्याम की तस्वीर ......Kaisar Entertainment 9830531000
श्रेणी
download bhajan lyrics (550 downloads)