तू जाने या मैं जानू

दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू
दुनिया ते सारी है बैगानी तू जाने या मैं जानू

मतलब की सब दुनिया दारी कोई साथ नही देता
पीड मेरी जो जग ने ना जानी
तू जाने या मैं जानू

खुद को बुला याद है बस तू तू ही दिल है तू धडकन
बरसा कर्म यो उसकी कहानी
तू जाने या मैं जानू

बन के तू साया हर दम रेहना बस इतनी सी विनती है,
दिल की जो तुम को बात सुनानी
तू जाने या मैं जानू

download bhajan lyrics (674 downloads)