प्यारा प्यारा मुखड़ा गजब शिंगार

प्यारा प्यारा मुखड़ा गजब शिंगार सोहना सा लगा लखदातार,

मोर मुकट माथे चन्दन टिका,
गल में सोहे फूलो का हार
प्यारा प्यारा मुखड़ा गजब शिंगार सोहना सा लगा लखदातार,

कजरारे नैना नैनो में कजरा,
घ्याल कर ती कजरे की धार,
प्यारा प्यारा मुखड़ा गजब शिंगार सोहना सा लगा लखदातार,

घेर घुमेर ये पेहने भागा
लाल गुलाभी रंग चटकार
प्यारा प्यारा मुखड़ा गजब शिंगार सोहना सा लगा लखदातार,

होठो पे मुरली मीठी मुस्कान,
कुंदन जाए तोपे बलिहार
प्यारा प्यारा मुखड़ा गजब शिंगार सोहना सा लगा लखदातार,
download bhajan lyrics (664 downloads)