दुर्गा देवी दया नी दुखड़े हरती माता रानी

दुर्गा देवी दया नी दुखड़े हरती माता रानी
जो आ गया शरण में उनकी रक्शा करे भवानी,
दुर्गा देवी दया नी.......

दुनिया भले ठुकरा दे चाहे सभी भुला दे
इक माँ का दिल ही ऐसा को सब को गले लगा ले
मेरी माँ है ममता वाली बात सभ की मैया ने मानी
जो आ गया शरण में उनकी रक्शा करे भवानी,
दुर्गा देवी दया नी.......

किस के भी दिल में क्या है ये सब माँ जानती है
जिसकी है जैसी अर्जी माँ उसको मानती है
मैया है शेरो वाली भर देती है झोली खाली
जो आ गया शरण में उनकी रक्शा करे भवानी,
दुर्गा देवी दया नी.......
download bhajan lyrics (539 downloads)