प्यार से मैया तेरी आरती गाऊं आरती गाउ मैया तुमको मनाऊं

प्यार से मैया तेरी आरती गाऊं
आरती गाउ मैया तुमको मनाऊं

जय भवानी मेरी मां जगदंबे
नमो नमो मां दुर्गे अंम्बे
फूलों की माला मां तुम को चढ़ाऊं
प्यार से मैया तेरी आरती गाऊं....

महिषासुर को पकड़ है धारे
चंड - मुंड मां तुम ही संघारे
चरणों में मैया शीश झुकाऊ
प्यार से मैया तेरी आरती गाऊं....

सोने का तेरे छत्र विराजे
भक्तों को मैया पल में उबारे
श्रीफल मैया तुमको चढ़ाऊं
प्यार से मैया तेरी आरती गाऊं....

विनती सुन लो शेरों वाली
कृपा कर दो माँ मेहरो वाली
लकी को लेकर तेरे दर पे जाऊं
प्यार से मैया तेरी आरती गाऊं....

Lyrics - ।ucky Shuk।a

download bhajan lyrics (13 downloads)