मीठी मीठी मुरली बजा दे मेरे मोहन

मीठी मीठी मुरली बजा दे मेरे मोहन
राधा नाचने आई रे मेरे श्याम सलोने
टीका तू मै पहन के आई
बिंदिया लाला लगाई रे मेरे श्याम सलोने
राधा नाचने आई रे मेरे श्याम सलोने

हार गले में पहन कर आई
मेहंदी हाथो में रचाई रे मेरे श्याम सलोने
राधा नाचने आई रे मेरे श्याम सलोने

कजरा तू मै डाल के आई
बालो मै गजरा सजाया रे मेरे श्याम सोलोने
राधा नाचने आई रे मेरे श्याम सलोने

कंगन चूडा डाल के आई
पायल मैंने छनकाई रे मेरे श्याम सलोने
राधा नाचने आई रे मेरे श्याम सलोने

तू कृष्ण मै राधा रानी
जोड़ी गजब बनाई रे मेरे श्याम सलोने
राधा नाचने आई रे मेरे श्याम सलोने
श्रेणी
download bhajan lyrics (810 downloads)