मेरे घर आयेगे आयेगे हनुमान

आज है मंगलवार तेरा मिलना हम को प्यार तेरा
सब देवो को लाना है अपना वचन निभाना है
हे मारुती नंदन केसरी नन्द धरे तेरा हम ध्यान
मेरे घर आयेगे आयेगे हनुमान

सीता जी को लेके आना संग में मेरे राम जी
आँगन में रखते ही कदम सिद्ध होंगे मेरे काम जी
उठ ते बैठ ते सोते जागते लेते है तेरा नाम
मेरे घर आयेगे आयेगे हनुमान

शिव शंकर को लेके आना गोरा मैया साथ  में
नंदी की सवारी हो और डमरू भाजे हाथ में
आये हो तो देकर जाना अज्ञानी को ज्ञान
मेरे घर आयेगे आयेगे हनुमान

हो एंडी दईया के घर बाबा कीर्तन होगा आज तेरा
मेरे घर में सदियों से होता है बाबा राज तेरा
राजू पंजाबी का बाला जी रखियो थोडा मान
मेरे घर आयेगे आयेगे हनुमान
download bhajan lyrics (607 downloads)