बोलो आज जय श्री राम बोलो साथ जय श्री राम

मरयादा पुर्शोतम को जग करता आज परनाम है
पपिओ का नाश करे जो वो प्रभु राम है
बोलो आज जय श्री राम बोलो साथ जय श्री राम
राम नोमी के दिन जन्मे राम लला भगवान है
जय श्री राम के नारे से अब गूंजे हिन्दुस्तान है

सीने में भगवान वसाए बजरंग बली जी नाम है
डर कहा उस देश के वासी रेहते याहा हनुमान है
सिया राम की महिमा का हम करे सदा गुणगान है
पापिओ का नाश करे जो वोही प्रभु श्री राम है
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

हथ ध्वजा केसरिया लेकर राम की सेना चली
बोले जय सिया राम कभी ये बोले जय बजरंग बली
तन अलग पर एक दूजे में वसता एक ही प्राण है
पापिओ का नाश करे जो वोही प्रभु श्री राम है
जीवन की डोर तुमसे बांधी है मेरे साई

श्रेणी
download bhajan lyrics (664 downloads)