आया जन्म दिन बाबा का भज रहे ढोल नगाड़े

आया जन्म दिन बाबा का भज रहे ढोल नगाड़े
आपा हैप्पी बर्थडे टू यू बोलन चाला गे सारे

तेरे खातिर केक बाबा पलवर से मंगवाया
जय श्री राम बाला जी केक पर लिखवाया,
इतने प्यार से बच्चे थारे फुला रहे गुबारे
आपा हैप्पी बर्थडे टू यू बोलन चाला गे सारे

तेरे खातिर ध्वजा बाबा कैथल से मंगवाया
जय श्री राम बारानसी के गोते से लिख वाया
इतने प्यार से बेरोज्धाम को सजा रहे है सारे
आपा हैप्पी बर्थडे टू यू बोलन चाला गे सारे

आज अंजना मैया ख़ुशी में हो कर बाँट रही वधाई
हर घर में भगतो को आज खुशिया है छाई
कितने प्यार से भूपी आज लगा रहा है जय कारे
आपा हैप्पी बर्थडे टू यू बोलन चाला गे सारे
download bhajan lyrics (584 downloads)