तेरे वाजो श्यामा साडा लगदा न जी वे

तेरे वाजो श्यामा साडा लगदा न जी वे,

जदों श्यामा मीठी मीठी बंसी ब्जौन्दा है,
साड़े दिल वाला श्यामा चैन तू उड़ानदा है
दिल विच श्यामा तेरी मूरत वसी है,
तेरे वाजो श्यामा साडा लगदा न जी वे,

कातो दस श्यामा साडा मखन चुरांदा है,
कातो दस श्यामा सहनु एहना तू स्ताउन्दा है,
ओहदों हर पल मेनू लगता हसींन है,
तेरे वाजो श्यामा साडा लगदा न जी वे,

केहड़ी ग्लो श्यामा साडी मटकी नु तोड़े तू,
मटकी नु तोड़ साडा दूध दही रोड़े तू,
एह्ड़ा दस श्यामा तेनु मिलदा है की वे,
तेरे वाजो श्यामा साडा लगदा न जी वे,

Singer bipan ganddi
9877773131
श्रेणी
download bhajan lyrics (578 downloads)