देखो बाला जी संकट है काटे

देखो बाला जी संकट है काटे
संग शनि देव नजरे फिराते

जिनकी नजरो को दुनिया तरस ती उनकी किरपा सभी पर बरस ती
बाला कष्टों पे सोटा घुमाते संग शनि देव नजरे फिराते
देखो बाला जी संकट है काटे

काम बिगड़े है इन से ही बनते
साथ भगतो के हर पल चलते
कैसे बाला जी दिल में समाते
संग शनि देव नजरे फिराते
देखो बाला जी संकट है काटे

सारी विपदा सब तुम को बताये तेरा केशव भी अर्जी लगाये
सची कुरमी अमन है बताते संग शनि देव नजरे फिराते
देखो बाला जी संकट है काटे
download bhajan lyrics (507 downloads)