होरी आई रे

होरी आई रे आई रे होरी आई रे
मथुरा में मचो रे धमाल
आज होरी आई रे
देखो उड़े उड़े रंग गुलाल आज होरी आई रे
फागुन में मचो रे धमाल आज होरी आई रे

कान्हा मेरे संग खेलत है होरी धरती गगन जैसे चंदा चकोरी
है मथुरा नीला पीला लाल आज होरी आई रे
फागुन में मचो रे धमाल आज होरी आई रे

कान्हा को मेरे आज खूब सजाओ माथे पे चन्दन तिलक लगाओ
गालो पे मलो रे गुलाल आज होरी आई रे
देखो उड़े उड़े रंग गुलाल आज होरी आई रे

कान्हा के रंग में जो भी रंगा है उस पे न दूजा कोई रंग चडा है
रंगीले हुए है श्याम आ होली आई रे
देखो उड़े उड़े रंग गुलाल आज होरी आई रे
श्रेणी
download bhajan lyrics (626 downloads)