पिला दे साँवरिया

पिला दे साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll
*तेरे हवाले करदी मैंने ll,,
अपनी जीवन हस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

मैं तेरे चरणों में आया, "मन में लेकर आशा" l
जी भर मुझको पिला दे बाबा, "न जाऊँ मैं प्यासा" ll
*दाम की मुझको, फ़िक्र नहीं है ll,,
मँहगी हो या सस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

हम ने सुन रखे हैं, "महखाने के ढंग निराले" l
श्याम बहादुर आलू सिंह, "पीकर हो गए मतवाले" ll
*पिला मुझे भी तूँ मय ऐसी ll,,
पार लगेगी कश्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll

यही है अरदास दास की, "तीन बाण के धारी" l
ऐसी मुझे पिला न उतरे, "पूरी उम्र ख़ुमारी" ll
*बिना पिए न जाए बावरा ll,,
मिट जाए चाहे हस्ती,,,
पिला दे,,, जय हो lll साँवरिया, अपने नाम की मस्ती ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (495 downloads)