बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों

बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
वहां बैठे अंजनी लाल करते इक पल में कमाल
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूं
भक्तों के मन को भ गया चलो सालासर भक्तों
हनुमत का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया..................

वहां बजते ढोल नगाड़े नाचे हैं भक्त प्यारे
हैं रंग गुलाल उड़ाएं मस्ती में झूमे जाएँ
भक्तों को खूब नचा गया  चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया..................

कोई पैदल चलके जाए हाथों में ध्वजा उठाये
बाबा को खूब रिझायें जैकारे खूब लगाएं
बाबा पल में ख़ुशी दिखा गया
चलो सालासर भक्तों
हनुमत का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया..................

मोना प्रिंस भी दर पे जाएँ चरणों में शीश झुकाएं
हैं सवा मणि लगवाएं हैं दर पे ज्योत जगाएं
संकट को दूर भगा गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया..................
download bhajan lyrics (500 downloads)